‘भाबी जी घर पर हैं'(bhabhi ji ghar par hain) सीरियल दर्शकों का काफी सालों से मनोरंजन करते हुए आ रहा है। दर्शकों के दिलों में इस शो ने एक अलग पहचान बनाई है। शो में अब तक कई सारे बदलाव देखे जा चुके है। शो में भाबी जी कि कास्ट कई बार बदल चुकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि शो में पुरानी वाली भाबीजी यानी कि शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) वापसी करने वाली है।
भाबी जी घर पर हैं’ में पुरानी अंगूरी भाभी की होगी एंट्री!
‘भाबी जी घर पर हैं’ में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को अंगुरी भाभी (angoori bhabhi) के किरदार में काफी पसंद किया गया है। विवाद के चलते वो इस शो से बाहर हो गई थी। हालांकि अब दावा किया जा रहा है कि शो में पुरानी अंगुरी भाभी की एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा शिंदे शो में वापसी करने वाली है। ऐसे में शो में एक बार फिर से उनका पुराना अंदाज देखने को मिलेगा।
शिल्पा शिंदे शो में करेंगी वापसी
शो में शिल्पा अंगूरी भाभी बनकर एक बार फिर वापसी कर रही हैं। हालांकि अभी तक ना ही शिल्पा ने और ना ही मेकर्स ने इस खबर पर ऑफिशियल मुहर लगाई है। बताते चलें कि कई सालों से शिल्पा शिंदे ने टीवी से दूरी बनाई हुई है। जब भी उन्होंने टीवी पर वापसी की है, तब किसी ना किसी विवाद में उनका नाम जरूर आया है। ऐसे में अगर शिल्पा शिंदे ‘भाबी जी घर पर हैं’ में एंट्री करेंगी, तो एक बार फिर से विभूति और अंगूरी भाभी का पुराने स्टाइल में रोमांस देखने को मिलेगा।


 


