भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ओपनर शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बीते दिन शनिवार यानी 24 अगस्त को बल्लेबाज ने वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। ऐसे में शिखर के रिटायरमेंट की खबर सुनकर उनके फैंस काफी निराश हो गए। साथ ही फैंस के मन में सवाल हैं कि शिखर क्या रिटायरमेंट के बाद आईपीएल खेलेंगे। या आईपीएल को भी उन्होंने अलविदा कह दिया।
शिखर ने क्रिकेट को कहा अलविदा (Shikhar Dhawan Retirement)
आईपीएल-2024 में शिखर धवन पंजाब किंग्स के कप्तान थे। इस सीजन मेगा नीलामी होगी। ऐसे में टीम्स ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाएंगे। धवन की बात करें तो पंजाब के साथ उनका आईपीएल करियर अच्छा नहीं रहा है। ना वो बल्ले से रन बना पाए और ना ही वो कप्तानी में कुछ खास कर पाए।
धवन के आईपीएल खेलने को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। ये कन्फ्यूजन इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने अपने रिटायरमेंट वीडियों में इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वो आईपीएल से भी संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने वीडियों में ये बात कही थी कि वो इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। जिसके कारण उनके फैंस काफी कन्फ्यूज है।
क्या IPL खेलते नजर आएंगे शिखर?
जब कोई भारतीय प्लेयर अपने संन्यास की घोषणा करता है तो वो इस बात का जिक्र जरूर करता है कि वो आईपीएल खेलेगा या नहीं। वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट और रोहित ने भी क्रिकेट के टी20 फार्मेट को अलविदा कह दिया था।
लेकिन उन्होंने ये बात कही थी कि वो आईपीएल खेलना जारी रखेंगे। धवन ने भी अपनी वीडियो में ये साफ किया है कि वो सिर्फ इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलेंगे। यानी आईपीएल में ना खेलने की बात उन्होंने नहीं की। जिससे ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वो IPL खेलते नजर आ सकते है।
शिखर धवन का आईपीएल करियर (Shikhar Dhawan IPL Career)
धवन के IPL करियर पर नजर डाले तो शुरुआत में वो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलते थे। जिसके बाद वो मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा रह चुके है। बीते साल हुए आईपीएल में वो पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। शिखर ने टोटल 222 मैच खेले है। जिसमें उनके नाम 51 अर्धशतक और दो शतक है।