सीरियल अलीबाबा दास्तान एक काबुल की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में अभिनेता शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से शीजान तीन महीनों से सलाखों के पीछे थे। जिसके बाद अब कोर्ट ने उनकी रिहाई मंजूर कर दी है। आज शीजान जेल से बाहर आ चुके हैं। आपको बता दें की वह पिछले कई महीनों से बेल के लिए कोर्ट से गुहार लगा रहे थे।
- Advertisement -
चार मार्च को शीजान को मुंबई की ठाणे सेंट्रल जेल से बेल मिली थी। जिसके बाद पांच मार्च को शीजान जेल से बाहर आ गए हैं। बाहर आते ही उन्होंने सबसे पहले अपनी बहनों को गले लगाया। शीजान की दोनों बहनें उन्हें देख कर काफी इमोशनल हो गई। खबरों के मुताबिक एक्टर शीजान खान को एक लाख रूपये के मुचलके पर जमानत मिली।
तुनिशा ने सेट में फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
सीरियल अली बाबा दास्तान एक काबुल की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने पिछले साल सीरियल के सेट के मेकअप रूम में ही खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद सीरियल के को-एक्टर और अभिनेत्री के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तुनिशा की मां ने शीजान के खिलाफ अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए पुलिस में एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसके बाद से शीजान जेल में ही बंद हैं।
शीजान के परिवार ने लगाए थे तुनिशा की मां पर आरोप
शीजान के परिवार वालों ने भी तुनिशा की मां पर आरोप लगाए हैं। एक्टर के परिवार के मुताबिक तुनिशा डिप्रेशन का शिकार थी। उन्हें कई बार पैनिक अटैक भी आते थे। तुनिशा की मां पर एक्टर के परिवार ने बेटी को अनदेखा करने का आरोप लगाया है।
- Advertisement -
पहली बार सेट में हुई थी मुलाकात
बता दें की तुनिशा और शीजान सीरियल अलीबाबा दास्तान एक काबुल के मुख्य किरदार थे। दोनों की मुलाकात सीरियल के सेट से हुई। दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया पर दिसंबर में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया और 24 दिसंबर को तुनिशा ने सीरियल के सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी।