मंगलवार को वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 468.14 अंक की गिरावट के साथ 77,779.99 अंक पर आ गया। जबकि एनएसई निफ्टी 117.05 अंक पर फिसलकर 23,527.85 अंक पर रहा। सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 602 अंकों की गिरावट के साथ 77645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से टेक महिंदा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेद, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जौमैटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
इन शेयरों में बढ़त
वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
साल के आखिरी सेशन में भी निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.82 लाख करोड़ रुपये पर गिरकर आ गया है और पिछले सेशन में 441.35 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानी आज के सेशन में निवेशकों को 3.53 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।