भारतीय शेयर बाजारों की बुधवार को बाजार तेजी से गिरा है। बाजार खुलते ही तकरीबन 280 अंक गिर गया। बताया जा रहा है कि अमेरिकी बाजारों में हुई गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर पड़ा है। यूएस मार्केट की बात करें तो ये कल साल 2023 के सबसे निचले स्तर पर आकर बंद हुआ है.
- Advertisement -
आज की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 280.86 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के बाद 60,391.86 पर खुला है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 71.35 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,755.35 पर खुल पाया है।
जानें सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 3 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और ये शेयर सन फार्मा, एलएंडटी और एचयूएल हैं। वहीं निफ्टी की बात करें तो 50 में से केवल 10 शेयरों में बढ़त है और 40 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
आज किन शेयरों में है गिरावट
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में नेस्ले, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक के नाम शामिल हैं।