एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होनें अजीत पवार और अन्य विधायकों के एनडीए में जाने को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होनें कहा कि पूरा खेल 3 महिने में बदल दूंगा।
जो गए हैं वो वापस आएंगे- शरद पवार
एनसीपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जो भी विधायक मुझे छोड़कर जाने वाले पहले भी चुनाव हार चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूरा खेल 3 महीने में बदल दूंगा, अजित पवार के साथ जो भी विधायक गए हैं, वो भी वापस आ जाएंगे।
मुझसे किसी भी MLA ने बात नहीं की- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि मुझसे किसी भी विधायक ने बात नहीं की। ये सब मेरे लिए नया नहीं है, पहले भी ऐसा देखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। जो छोड़कर गए हैं। उनमें से किसी से भी मेरी कोई बात नहीं हुई है। वहीम उन्होनें आगे कहा कि अजित पवार खेमे से कई लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि उनकी विचारधारा एनसीपी से अलग नहीं है और वे अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला लेंगे।