बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ और भाईजान सलमान खान को कौन नहीं जानता। दोनों ही दिग्गज कलाकारों की करोड़ों में फैन फॉलोइंग है। फैंस अपने चहेते स्टार को बड़े पर्दें पर एक साथ देखकर बेहद खुश हो जाते है। अब वह जल्द ही ‘टाइगर वर्सेज पठान’ फिल्म में एक साथ काम करते नज़र आएंगे।
- Advertisement -
‘टाइगर वर्सेज पठान में साथ मचाएंगे धमाल
हाल ही में दोनों ही सुपरस्टार शाहरुख़ और सलमान खान को पठान मूवी में एक साथ देखा गया था। सलमान ने पठान मूवी में कैमियो किया था। एक बार फिर दोनों ही सुपरस्टार बड़े पर्दें पर धमाल मचाने आ रहे हैं। हाल ही में वाईआरएफ ने ‘टाइगर वर्सेज पठान’ फिल्म का अनाउंसमेंट किया था।
इस खबर के बाद फैंस का फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ गया है। दोनों ही सुपरस्टार पठान और टाइगर के किरदार में एक साथ इस फिल्म में दिखेंगे। दोनों को एक ही फिल्म में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। खबरों की मानें तो यह फिल्म जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी।

सिद्धार्थ आनंद करेंगे फिल्म को डायरेक्ट
यश राज फिल्म्स ने निर्देशन के लिए सिद्धार्थ आनंद को चुना है। आपको बता दें शाहरुख़ की पठान का डायरेक्शन भी सिद्धार्थ ने ही किया था। जिसने हफ़्तों तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इसी को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म की कमान वाईआरएफ ने सिद्धार्थ को सौंपी है।
- Advertisement -
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की टाइमलाइन
टाइगर वर्सेज पठान वाईआरएफ(YRF) के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। जिसकी शुरुआत साल 2012 में हुई थी। साल 2012 में सलमान ने एक था टाइगर की थी। वहीं से ही स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी।
2017 में टाइगर ज़िंदा है आई। जिसके बाद 2019 में वॉर आई। जिसमें ऋतिक ने स्पाई कबीर की भूमिका निभाई। जिसके बाद हाल ही में शाहरुख़ ने पठान मूवी से स्पाई यूनिवर्स में प्रवेश किया।
वॉर टू को डायरेक्ट करेंगे अयान मुख़र्जी
आपको बता दें की टाइगर वर्सेज पठान के अलावा सलमान की टाइगर थ्री की भी शूटिंग चालू है। जिसमें शाहरुख़ खान कैमियो करेंगे। इसके अलावा ऋतिक की वॉर टू भी आने वाली है।
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद की जगह अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। यह सभी फिल्में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी होंगी।