अभिनेता शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे।इस फिल्म के साथ अभिनेता ने बड़े पर्दें पर पांच साल बाद वापसी की थी। ऐसे में अब किंग खान एक और फिल्म लेकर आ रहे है। एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 7 सितंबर को Jawan release होने जा रही है।
Jawan release date
पठान की सफलता देखने के बाद फिल्म जवान से लोगों की उमीदें बढ़ गई है। Jawan फिल्म के release को 13 दिन बाकी है। ऐसे में भारत में इसकी एडवांस बुकिंग नहीं खुली है। लेकिन विदेशों में खुल गई है। फिल्म अमेरिका में काफी अच्छी एडवांस बुकिंग कर रही है।
जवान की एडवांस बुकिंग अमेरिका में रिलीज़ से एक महीने पहले से खुल गई है। फिल्म को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में 2D, 4XD और IMAX फॉर्मेट में रिलीज़ किया जाएगा। पिछले हफ्ते से यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग खुल गई है। दुंबई और अमेरिका दोनों ही जगह फिल्म शामदार कमाई कर रही है।
Jawan Advance Booking
अमेरिका में जवान के करीब 1600 शोज होंगे। अब तक फिल्म की पहले दिन के लिए 9700 टिकटें बिक चुकी है। जिससे फिल्म का कलेक्शन 1.2 करोड़ रुपये हो रहा है।
फिल्म को रिलीज़ होने में अभी दो हफ़्तों का समय है। ऐसे में मेकर्स तैयारियों में लग गए है। फिल्म की हिंदी भाषा में 9200 टिकटें, तमिल के लिए 200 और तेलुगू के लिए 360 टिकट बुक हो चुकी है। बता दें की फिल्म का बजट 300 करोड़ है।
क्या है Jawan movie story ?
Jawan movie story फिल्म में शाहरुख़ की डबल भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म में वो बाप और बेटे का किरदार निभा रहे है। पिता कप्तान है तो वहीं बेटा पुलिस वाला है। फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा एहम भूमिका में है।
फिल्म में सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी अभिनय करते नज़र आएंगे। इसके साथ ही थलपति विजय, संजय दत्त, दीपिका पादुकोण आदि का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है। फिल्म का ट्रेलर 28 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा।