बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। बॉक्स ऑफिस पर पठान की धुंआधार कमाई का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और इसको लेकर फैंस का क्रेज भी बरकरार है।
बीते छह दिनों में पठान ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था, लेकिन इसके बाद भी फिल्म तेजी से कमाई कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि पठान का ढंका भारत के साथ-साथ विदेशों में भी गूंज रहा है और पठान ने हर जगह अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर फिल्म पठान का अबतक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना है।
शुरुआती दिनों में लगे House full के बोर्ड
किंग खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म के शुरुआती दिनों में ही हाउसफुल के बोर्ड लग गए थे। फैंस पर शाहरुख की फिल्म का ऐसा जलवा हुआ कि फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है।
बता दें कि मंगलवार को पठान के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पर वर्किंग डेज होने के कारण हल्का असर दिखा। फिल्म पठान ने मंगलवार को 600 करोड़ की कमाई की और इसी के बुधवार यानी एक सप्ताह में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 640 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
#Pathaan continues to win hearts, keep the love coming ❤️
Book your tickets now! https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/ELL6fAAxLH
— Yash Raj Films (@yrf) February 1, 2023