Entertainment : Jawan: शाहरुख खान की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, कई कट्स के बाद मिला U/A सर्टिफिकेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, कई कट्स के बाद मिला U/A सर्टिफिकेट

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Jawan

Jawan: बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान(Shahrukh Khan) जल्द ही फिल्म ‘जवान’ में दिखाई देंगे। इसी फिल्म को लेकर अभिनेता खबरों में बने हुए है। हाल ही में फिल्म का गाना ‘चलेया’ जारी किया गया था।

जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया। ऐसे में फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से पास कर दिया है। फिल्म को कई कट्स के बाद U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।

सेंसर बोर्ड ने दिया U/A सर्टिफिकेट

Shahrukh Khan की जवान को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म को हर वर्ग के लोगों द्वारा देखि जा सकती है। 12 से नीचे वाले बच्चे फिल्म को पेरेंट्स की निगरानी में देख सकते है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सात सीन्स काटे है। जिसके बाद फिल्म को पास कर दिया है।

Jawan_2

Jawan की स्टारकास्ट

बता दें की फिल्म सात सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और रिद्धि डोगरा है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रले में नज़र आएंगी।सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को मिले सर्टिफिकेट की एक फोटो सोशल मीडिया पर छायी हुई है।

सेंसर बोर्ड ने किए ये बदलाव

इस वायरल पोस्ट में फिल्म से जुड़ें बदलाव के बारे में बताया गया है। फिल्म में कुछ डायलॉग और हिंसक सीन है जिसपर सेंसर बोर्ड ने कैची चलायी है। साथ ही फिल्म में एक सुसाइड सीन को भी सेंसर बोर्ड ने बदलने को कहा है। फिल्म का 169.18 मिनट का रन टाइम है। उसको भी कम किया गया है।

jawan_4

फिल्म में चेंज हुए ये सीन

वायरल पोस्ट के हिसाब से फिल्म का हिंसक सीन चेंज करने की सलाह दी गई है। फिल्म में ‘सिर कटे इंसान का सीन हटा दिया है। फिल्म में ‘उंगली करना’ वाले डायलॉग को ‘उसे इस्तेमाल करो’ में चेंज कर दिया है।

फिल्म में टोटल सात बदलाव किया गए है। बता दें की जल्द ही फिम का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज़ हो चुके है। ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया तेरी ओर’ के बाद अब एक और गाने जारी किया जाएगा।

Share This Article