पश्चिम बंगाल के चुनावों के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इस लिस्ट में उत्तराखंड के बीजेपी नेता शादाब शम्स को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। शादाब शम्स को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के चुनावों के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा का पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी का महत्वपूर्ण पद दिया गया है। शादाब शम्स इससे पहले भी कई अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। शादाब शम्स बीजेपी के अच्छे वक्ताओं में से एक माने जाते हैं। मौजूदा वक्त में शादाब शम्स उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं।