काशीपुर :रात तो रात दिन भी रंगीन होते हैं यहां, और इन रंगीनियों के लिए पैराडाइज होटल खुद ही पसोर रहे महिलाओं के जिस्म को, देह व्यापार का ये गोरखधंधा काशीपुर के पैराडाइज होटल में चल रहा है, जिसे भाजपा के नेताओं का संरक्षण है, पैराडाइज होटल मालिक ने अपने प्रचार में कम और भाजपा नेताओं के पोस्टर फ्लेक्स लगाकर पूरा संरक्षण लिया है, और होटल में चलाता है जिस्म का गोरखधंधा, हनक दिखाने के लिए नेताओं से नजदीकी बनाने वाला कौन है वो पैराडाइज होटल मालिक और कैसे भाजपा नेताओं का है होटल को संरक्षण देखिये सेक्स रैकेट चलाने वाला भाजपा नेताओं की फोटोस से भरे होटल का कारनामा।
उधमसिंह नगर जिले में जहां हथियारों के दम पर खूनी खेल का दौर नहीं थम रहा है, वहीं अब जिस्मफरोशी का गोरखधंधा भी जिले में खूब फलफूल रहा है, जहां पुलिस ने राजनीतिक संरक्षण लेकर एक होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का भांडा फोड करते हुए पन्द्रह से अधिक युवक युवतियों को हिरासत में लिया है, एन्टी ह्युमन राईट ट्रेफिकिंग यूनिट रुद्रपुर की टीम ने छापेमारी कर मंडी पुलिस चौकी के पास होटल पैराडाइज देर सांय छापेमारी कर बडे सेक्स रैकेट को पकड़ा है, जहां होटल के अंदर हो रही अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है, यही नहीं चौकी से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर चल रहे इस गोरखधंधे की पुलिस को कोई जानकारी तक नहीं थी ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन शिकायत के आधार पर एन्टी ह्युमन राईट ट्रेफिकिंग यूनिट रुद्रपुर की टीम ने औचक छापेमारी कर पुरे रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया, और मौके से रंगे हाथों दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं फिलहाल पुलिस इस रैकेट से जुडे अन्य लोगों के भी सुराग निकाल रही है।