Dehradun : देहरादून। स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पांच गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून। स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पांच गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
SEX RACKET IN DEHRADUN

SEX RACKET IN DEHRADUNदेहरादून में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच व्ययक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सहारनपुर रोड पर स्थित स्पर्श स्पा सेंटर में देह व्यापार किए जाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर पर छापा मारा। यूनिट ने मौके से पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है।

देहरादून। शहर ‘बेचने’ को बेचैन भूमाफिया, ‘ऊपर वालों’ के आगे अधिकारी खामोश

आरोपियों के खिलाफ पटेल नगर थाने में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने इस संबंध में थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। देहरादून में चल रहे इस तरह के स्पा सेंटर्स की जांच और देह व्यापार रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article