कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने जी 20 समिट में जारी किए गए दिल्ली घोषणापत्र पर आम सहमति बनाने के लिए भारत के जी 20 शेरपा अमिताभ कांत की जमकर सराहना की है। थरूर ने कहा कि यह खास उपलब्धि है और जी20 में भारत के लिए एक गर्व का पल भी है।
कांत की कूटनीति की थरूर ने की तारीफ
शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुत बढ़िया अमिताभ ऐसा लगता है कि आपके आईएएस का विकल्प चुनने के चलते आईएफएस ने एक शीर्ष राजनयिक खो दिया। दरअसल, थरूर जी20 समिट के दिल्ली घोषणापत्र की बात कर रहे हैं, जिसमें भारत ने रूस का जिक्र किए बिना यूक्रेन युद्ध की बात की। भारत ने रूस से अपनी दोस्ती को भी कायम रखा और एक आम सहमति भी बनाई। इसको लेकर थरूर ने कांत की कूटनीति की तारीफ की।
200 घंटे से अधिक की हुई लगातार बातचीत
इसस पहले कांत ने बताया था कि इस शिखर सम्मेलन के जी20 घोषणा पर आम सहमति बनाने के लिए भारतीय राजनयिकों की एक टीम को 200 घंटे से अधिक की लगातार बातचीत करनी पड़ी। संयुक्त सचिव ईनम गंभीर और के नागराज नायडू सहित राजनयिकों की टीम ने 300 द्विपक्षीय बैठकें की और विवादास्पद यूक्रेन संघर्ष पर अपने समकक्षों के साथ 15 मसौदे तैयार किए, ताकि जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के पहले दिन ही सहमति बन सके। कांत ने कहा, संपूर्ण जी20 का सबसे जटिल हिस्सा रूस-यूक्रेन पर आम सहमति बनाना था। यह 200 घंटे की नॉन- स्टॉप वार्ता, 300 द्विपक्षीय बैठकों और 15 मसौदों पर किया गया था। कांत ने कहा कि नायडू और गंभीर के प्रयासों से उन्हें काफी मदद मिली।