भाजपा के वरिष्ठ नेता और ज्वालापुर के पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टे वाले का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. बताया जा रहा है वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर भट्टे वाले का निधन
गुरुवार को भाजपा नेता और ज्वालापुर के पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टे वाले का निधन हो गया. गुरुवार दोपहर का उनका पार्थिव शरीर रुड़की लाया गया. बता दें चंद्रशेखर भट्टे ने साल 2012 में हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. पूर्व विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम ने लिखा चंद्रशेखर भट्टे के निधन का समाचार मिला.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ज्वालापुर विधानसभा (हरिद्वार) से पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टे वाले के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
चंद्रशेखर जी का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।