देश भर में चर्चाओं का विषय बनी सीमा अपने प्रेमी सचिन के लिए भारत आई। गले में मंगल सूत्र और मांग में सिंदूर भरने वाली सीमा ने क्या सचिन से शादी की थी इसका कोई पुख्ता सबूत न होने के कारण सभी को ये सब दिखावा लग रहा था। हालांकि अब इंटरनेट पर सीमा और सचिन की शादी की तस्वीरें आ गई है। जो आते ही वायरल होने लगी है।
नेपाल में साथ होटल में ठहरे थे सीमा-सचिन
बता दें कि सीमा और सचिन का कहना है कि उन्होनें नेपाल के पशुपतिनाथ में शादी की। वो सबसे पहले काठमांडू के जिस होटल में ठहरे थे उसके मैनेजर ने भी दोनों को पहचान लिया था। दोनों के वहा साथ सात दिनों तक रहने की बात भी सामने आई थी। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह होटल न्यू विनायक में रूके हुए थे।
सीमा- सचिन की शादी की तस्वीरें आई सामने
वहीं अब दोनों की तस्वीरें सामने आई है। जिसमें सीमा दुल्हन तो सचिन दुल्हा बना हुआ है। साथ में बच्चें भी है। सीमा ने नील रंग की साड़ी पहनी है तो वही सचिन ने शादी के लिए सूट पहना है। दोनों को बच्चों ने शादी में दोनों के साथ फोटो खिंचाई है।