अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर ने सरहद पार कर भारत में कदम रखा तो जेल जाना पड़ा वहीं अब वो जेल से कुछ शर्तों के साथ रिहा हो चुकी है। रिहा होने के बाद सीमा ने कहा कि वह नेपाल में सचिन से शादी कर धर्म परिवर्तन कर चुकी है। जल्द ही गंगा नहाकर पूरी तरह से हिंदू धर्म को अपनाएगी। उसने पाकिस्तान जाने से इन्कार किया है। उसने निवेदन किया है कि भारत सरकार उसे भारत में ही रहने दें और यहां की नागरिकता देंदे। उसने कहा कि अगर जबरन उसे सरहद पार भेजा गया तो वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी।
सचिन के घर में सीमा से मिलने पहुंचे लोग
वहीं शनिवार को सचिन के घर में महिलाएं और कस्बे के लोग सीमा को देखने पहुंचे। मौके पर कुछ करीबियों ने सीमा को नेग भी दिए। सीमा ने सचिन के घर की मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां मौजूद महिलाओं के पैर छुए। दिन भर सचिन के घर पर लोगों और मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा।
सीमा ने अपनाया हिंदू धर्म
शनिवार को हैदर और सचिन मीणा को लुकसर स्थित जिला कारागार से रिहा किया गया। सीमा चारों बच्चों के साथ जेल से बाहर आई। जेल से बाहर निकलते ही उसने कहा कि वह सचिन के साथ पत्नी और उसके घर की बहू बनकर रहेगी। सीमा, चारों बच्चे और सचिन जिला कारागार से पुलिस सुरक्षा में रबूपुरा पहुंचे। सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में अगर कोई मुस्लिम महिला हिंदू से शादी कर लेती है तो उसे मार दिया जाता है। वह सचिन से पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर चुकी है। अब हिंदू धर्म अपनाने के बाद वह समाज के बीच फिर से शादी करेगी।
गदर फिल्म के गीत पर बनाए वीडियो
बता दें कि सीमा रील बनाती है। जल्द ही वो अपने इंस्टाग्राम पर सचिन सीमा के नाम से आईडी बनाएगी। उसने बताया कि उसके मोबाइल अभी पुलिस के पास है। वह जल्द नए मोबाइल का इंतजाम कर वीडियो बनाएगी और अपनी बात लोगों और सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेगी। सचिन ने बताया कि उसने नेपाल में सीमा को मोबाइल पर गदर फिल्म दिखाई थी। इसके बाद सीमा ने गदर फिल्म के गीत पर वीडियो बनाया था।
पुलिस से इजाजत लेकर जाएगी गंगा नहाने
बता दें कि पुलिस ने सीमा को बिना पुलिस की इजाजत के घर से बाहर नहीं जाने के आदेश दिए हैं। जिसके लिए सीमा से एक पेपर पर हस्ताक्षर भी कराए गए हैं। हालांकि सीमा ने कहा कि जल्द ही वह पुलिस से अनुमति लेकर सचिन व उसके परिजन के साथ गंगा नहाने जाएगी।