अपने प्रेमी पबजी पार्टनर के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आई सीमा हैदर जल्द मां बनने वाली है। वो जल्द ही खुशखबरी दे सकती है। सोशल मीडिया पर सीमा के गर्भवती होने की चर्चाएं चल रही है। हालांकि अभी तक सीमा या सचिन के परिजनों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
पांच माह की गर्भवती है सीमा
बता दें कि सीमा हैदर और गुलाम के पहले से तीन बेटियां और एक बेटा हैं। जो इस समय सीमा और सचिन के साथ भारत में रह रहे हैं। अब चर्चा की जा रही है कि सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। वह पांच माह की गर्भवती है। मीडिया रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि सचिन सीमा हैदर का मेडिकल चेकअप कराने के लिए उसे अस्पताल लेकर गया था।
सीमा जासूस है या प्रेमिका ?
हालांकि सीमा जासूस है या फिर सचिन के प्यार में भारत आई है इसकी जांच जारी है। जांच एजेंसियों ने सीमा और सचिन से पूछताछ भी की है। वहीं सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता की गिरफ्तारी के दौरान बरामद किए गए तीन आधार कार्ड और छह पासपोर्ट की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। हालांकि सीमा का कहना है कि नेपाल में सीमा हैदर के नाम पर वीजा नहीं मिलता, इसलिए उसने दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया था।