प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को पूरे देश में धूमधान के साथ 73वां जन्मदिन मनाया गया। इस खास मौके पर दुनिया भर के लोग पीएम मोदी के शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के कराची से अवैध रूप से भारत आई महिला सीमा हैदर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
सीमा हैदर ने काटा केक
सीएम हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा अपने पति सचिन मीणा और चारों बच्चों के साथ केक काटकर खुशी जाहिर कर रही हैं। वीडियो में वह कहती हैं कि आज हम मोदी जी का जन्मदिन मना रहे हैं। मेरे भाई डॉ. एपी सिंह ने मुझे मोदी जी द्वारा देश में कई कामों के बारे मे जानकारी दी। वो आगे कहती हैं, ‘मुझे बहुत खुशी हुई है कि मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है। वहीं, वीडियो के अंत में सीमा हैदर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाती हुई नजर आ रही हैं।’इससे पहले उन्होंने सनातन अपनाने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए बताया था कि उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर अपने गुरु जी से गुरु दीक्षा ली थी।