देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरु होते ही सरकार विपक्ष समेत अपने ही विधायकों के सवालों से घिरती नजर आई है। सरकार के विधायक उमेश काऊ और विनोद चमोली ने मलिन बस्तियों को जारी किए गए विभाग द्वारा नोटिस को निरस्त करने की मांग की और कई सवाल दागे। इसी के साथ कांग्रेस विधायक काजी और मनोज रावत ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। वहीं इसके बाद सदन में विधायकों को फोन चलाता देख विधानसभा अध्यक्ष नाराज हो गई और विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
इतना ही नहीं सदन में कार्यवाही के दौरान फोन चला रहे विधायक संजय गुप्ता का फोन भी जमा कराया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में फोन चला रहे विधायकों को संसदीय परम्पराओं और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इसी के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायकों से फोन बंद कराने का आग्रह किया।