Big News : रामनगर में स्कूटी और बोलेरो वाहन की जबरदस्त टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामनगर में स्कूटी और बोलेरो वाहन की जबरदस्त टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत

Yogita Bisht
3 Min Read
accident (1)

रामनगर में स्कूटी और बोलेरो वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की हुई दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में शामिल बोलेरो वाहन पुलिस अधिकारी का बताया जा रहा है। युवक की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

रामनगर में स्कूटी और बोलेरो वाहन की जबरदस्त टक्कर

शनिवार की दोपहर रामनगर और हल्द्वानी मार्ग के छोई के समीप एक बोलेरो वाहन और स्कूटी की हुई जबरदस्त भिड़ंत हो गई।हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है की घटना में शामिल बोलेरो वाहन एक पुलिस अधिकारी का बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बोलेरो वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके एयरबैग तक खुल गए थे।

स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत

आपको बता दें कि रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अर्पित पवार मोहल्ला खताड़ी निवासी वसीम के साथ बैलपडाब से वापस स्कूटी से रामनगर की ओर आ रहे थे। इसी बीच छोई के समीप एक बोलेरो वाहन से स्कूटी की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने अर्पित पवार को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों ने लगाए ये आरोप

घायल वसीम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वसीम मृतक अर्पित के यहां मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। इसी सिलसिले में दोनों टाइल्स लेने के लिए बैलपड़ाव गए थे।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बोलेरो वाहन में जो पुलिस कर्मी तैनात थे वो शराब के नशे में थे। स्थानीय पुलिस द्वारा इन पुलिस कर्मियों का मेडिकल भी नहीं कराया गया जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल पहुंची। पुलिस के सामने जमकर हंगामा करते हुए बोलेरो वाहन में सवार पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग की है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।