देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए विभिन्न राज्यों की सरकार अपने स्तर पर पाबंदियां लगा रही हैं. इसी कड़ी में कई राज्यों में एक बार फिर से स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया गया है, तो कई राज्यों ने परीक्षाओं की तारीखों में भी बदलाव किया है. बिहार सरकार ने भी सभी स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर्स को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है.
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह की हुई बैठक में स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिलहाल 5 से 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.
साथ ही ये भी कहा कि पहले से निर्धारित परीक्षाओं का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए समयानुसार किया जाएगा. हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर्स खोलने पर 11 के बाद का आगे का निर्णय लिया जाएगा.