गोवा की एक कंपनी में 17 करोड़ का घोटाला करने वाला आरोपी राजधानी देहरदून में छुपा हुआ था। गोवा पुलिस की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने आरोपी को पटेलनगर से गिरफ्तार कर गोवा पुलिस को सौंप दिया है।
गोवा में किया था 17 करोड़ का घोटाला
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोक कुमार मौर्या निवासी गोरखपुर के फरार होने की सूचना मिली थी। गोवा पुलिस ने बताया था कि वह नॉर्थ गोवा की अदिति कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंट कार्यालय में नियुक्त था। कई सालों से अशोक वहां काम कर रहा था।
आरोपी को किया देहरादून से गिरफ्तार
पिछले दिनों अशोक ने कंपनी के 17 करोड़ रुपए अपने डीमेट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए और वहां से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पोरवारिम थाने में केस दर्ज था। आरोपी की लोकेशन देहरादून बताई जा रही थी। सूचना पर इंस्पेक्टर अबुल कलाम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।
गिरफ्तार कर किया गोवा पुलिस के सुपुर्द
आरोपी की लोकेशन पटेलनगर क्षेत्र बताई जा रही थी। एसटीएफ की टीम ने आरोपी अशोक कुमार को राजरानी वेडिंग प्वाइंट सेवला खुर्द से अरेस्ट कर गोवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है आरोपी कुछ रकम खर्च कर चुका था। यह रकम उसने शेयर मार्केट में भी निवेश की है।