पद्मश्री से सम्मानित चढ़दीकला टाइम टीवी के चेयरमैन जगजीत सिंह दर्दी की माता सरदारनी हरबंस कौर जी का निधन हो गया है। सरदारनी हरबंस कौर के निधन के बाद से चढ़दीकला टाइम टीवी के परिवार में शोक की लहर है।
- Advertisement -
बता दे स्वर्गीय सरदारनी हरबंस कौर चढ़दीकला टाइम टीवी के ग्रुप की हमेशा प्रेरणा रही है, उनका अनुभव और मार्गदर्शन चढ़दीकला परिवार को नई ऊंचाई पर पहुंचाता रहा हरबंस कौर का इस तरह जाना चढ़दीकला टाइम टीवी के लिए अपूरणीय क्षति है।
स्वर्गीय सरदारनी हरबंस कौर की अंतिम यात्रा पटियाला के राजपूरा रोड सेरिमेशन ग्राउंड से दोपहर तीन बजे शुरु होगी, खबर उत्तराखंड स्वर्गीय सरदारनी हरबंस कौर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।