Entertainment : कांग्रेस लीडर को डेट कर रहीं Sara Ali Khan? फोटोज वायरल होने पर मची सनसनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस लीडर को डेट कर रहीं Sara Ali Khan? फोटोज वायरल होने पर मची सनसनी

Uma Kothari
2 Min Read
sara_ali_khan_datingrumours with arjun-pratap-bajwa

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान(Sara Ali Khan) अपनी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती है।सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं। सारा को लेकर कुछ समय से काफी अफवाहें भी उड़ रही है। कहा जा रहा है कि सारा और अर्जुन प्रताप बजवा(Arjun Pratap Bajwa) डेट कर रहे हैं।

कांग्रेस लीडर को डेट कर रहीं एक्ट्रेस? ( Sara Ali Khan Dating Rumours)

सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों की माने तो सारा अली खान अर्जुन प्रताप बजवा को डेट कर रही हैं। दोनों अपने रिलेशन को सीक्रेट रखना चाहते हैं। जिसके चलते वो इस रिश्ते को डिसक्लोज नहीं कर रहे हैं। हालांकि दोनों को एक बार फिर वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा गया है।

arjun pratap bajwa

बता दें कि आज कल सारा और अर्जुन राजस्थान में हैं। दोनों ने ही सेम होटल से अपनी फोटोज शेयर की हैं। जिसके बाद एक बार फिर दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाए तेज हो गई है। इन फोटोज में सारा राजस्थानी वाइब एन्जॉय कर रही है। तो वहीं अर्जुन ने होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए तस्वीर शेयर की है।

arjun pratap bajwa

केदारनाथ में भी हुई थी स्पॉट

इससे पहले केदारनाथ की तस्वीरें सारा ने शेयर की थी। तो वहीं कांग्रेस नेता अर्जुन प्रताप बाजवा ने भी केदारनाथ की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

arjun pratap bajwa

दोनों की फोटोज में सेम बैकग्राउंड होने की वजह से दोनों के चोरी छिपे डेट करने की अफवाह फैली थी। हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी ने भी ऑफिशियली अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया है।

Share This Article