Dehradunhighlight

संविधान बचाओ रैली : कांग्रेस ने BJP पर लगाए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप

देहरादून (dehradun) में कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली (sanvidhaan bachao rally) की जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए और सत्ता पक्ष को घेरने के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया. बता दें रैली में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए.

देहरादून में संविधान बचाओ रैली का आयोजन

देहरादून में कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया. जिसमें राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार ने सरकार को घेरने का काम किया. कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. बता दें राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी के समन भेजे जाने के बाद से कांग्रेस में आक्रोश है. रैली के दौरान कांग्रेस ने महंगाई, महिला अपराध, पेपर लीक, भर्ती घोटाला और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे उठाए.

रैली से नदारद दिखी कांग्रेस प्रभारी

बता दें रैली में कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे. लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस की जिम्मेदारी संभालने वाली प्रभारी शैलजा इस रैली से भी नदराद रही. कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में कुमारी शैलजा को भी शामिल होना था लेकिन वो रैली में नजर नहीं आई. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जबसे उन्हें प्रदेश प्रभारी बनाया गया है तबसे वो 2 या 3 दिन बार बार ही उत्तराखंड आई हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button