Dehradunhighlight

संस्कृत शिक्षा सचिव का मसूरी स्थित संस्कृत विद्यालय में औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

संस्कृत शिक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला ने मसूरी में स्थित सनातन धर्म संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।

सचिव ने किया छात्रों से संवाद

निरीक्षण के दौरान सचिव ने अध्यापक और छात्र उपस्थिति पंजिका, अतिथि लेख पंजिका, विद्यालय कार्यक्रमों की छायाचित्र पंजिका सहित अन्य शैक्षिक अभिलेखों की जांच की। इसके बाद उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए अध्ययन के प्रति रुचि उत्पन्न करने, मार्गदर्शन और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

श्रीमद्भगवत गीता के अध्यायों का सार पढ़ाने पर दिया जोर

सचिव दीपक कुमार गैरोला ने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को निर्देश दिए कि अन्य संस्कृत विद्यालयों की भांति श्रीमद्भगवत गीता के अष्टादश अध्यायों का भावार्थ और सार सहित नियमित पठन-पाठन कराया जाए। इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित करने पर भी जोर दिया।

अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों से भी संवाद कराने के दिए निर्देश

सचिव ने निर्देश दिए कि छात्रों का अन्य संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों से भी संवाद कराया जाए, जिससे संस्कृत संभाषण, गीता संवाद और वैचारिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिल सके। निरीक्षण के दौरान सचिव ने छात्रों को संस्कृत के साथ-साथ एक विदेशी भाषा सीखने की भी सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने मानसिक दक्षता और तार्किक क्षमता बढ़ाने के लिए वैकल्पिक विषय के रूप में भारतीय गणित के अध्ययन पर भी जोर दिया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button