हाल ही में आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल की तरफ से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक को लेकर कॉल के जरिए बदसलूकी का आरोप लगाया गया था। इस मामले पर आज आप के सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्वाति मालिवाल के मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालिवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी, इसी दौरान सीएम के पीएम विभव कुमार ने उनसे बदसलूकी की। संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पीए के खिलाफ एक्शन लेंगे।
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस में बताई पूरी बात
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि कल सुबह अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर स्वाति मालिवाल जी मिलने के लिए गई थीं, ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं। इस बीच विभव कुमार वहां पर आए और उन्होनें स्वाति मालिवाल के साथ बहुत बदतमीजी की, अभद्रता की। इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालिवाल ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी।
हम सब स्वाति मालिवाल के साथ हैं
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है और निश्चित रुप से मुख्यमंत्री ने गंभीरता में लिया है। हम सब स्वाति मालिवाल के साथ हैं।