संभल हिंसा मामले में पांच लोगों की मौत हो गई है। इस बीच पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी भी सामने आई है। रविवार संभल में हिंसा भड़क गई थी। एफआईआर के अनुसार एक सुनियोजित साजिश के तहत भीड़ को उकसाया गया और उन पर हमला किया गया। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि पुलिस से पिस्तौल और टियर गन और कारतूस को लूटा गया और जान लेने की नीयत से फायरिंग की गई।
इस मामले में 7 एफआईआर हो चुकी है। पुलिस की एफआईआर के मुताबिक मस्जिद के सर्वे के बाद टीम वहां से निकल रही थी, तभी वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इलाके में बीएनएस की धारा 163 लागू थी लेकिन इसके बावजूद भीड़ को इकट्ठा करके बयानबाजी की गई।
FIR में क्या लिखा?
FIR में कहा गया है कि भीड़ में करीब 50 लोग शामिल थे और उन्होनें हासन, अजीम, सलीम, रिहान, अयान का नाम लेकर पुकारा और कहा कि पुलिसवालों से उनके हथियार छीन लो और आग लगाकर मार डालो। कोई भी बचकर जाना नहीं चाहिए। भीड़ वहां पर चिल्ला रही थी हम मस्जिद का सर्वे नहीं होने देंगे, मस्जिद हमारी है। इसी के साथ भीड़ ने दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश भी की और मैगजीन भी लूटने की कोशिश की, जिसमें 10 बुलेट थी।वहीं जब पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने जान से मारने की नीयत से ईंट और पत्थर फेंकने शुरु कर दिए।