NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) चर्चाओं में है। सिद्दीकी की हत्या के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसका खुलासा किया था। इसी बीच साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर ने NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को अपनी हिट-लिस्ट (Lawrence Bishnoi Hit-List) बताई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेन टारगेट है। इसके अलावा ये बड़े नाम भी गैंगस्टर की हिट लिस्ट में है। हालांकि इन दावों की खबर उत्तराखंड पुष्टी नहीं करता है।
Salman Khan मेन टारगेट
साल 1998 में सलमान खाने के उपर काले हिरण की हत्या का आरोप लगा था। इसी वजह से अभिनेता लॉरेंस की रडार पर आ गए। बता दें कि बिश्नोई समाज काले हिरण को पवित्र मानता है। कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर कभी फायरिंग तो कभी धमकी भरे खत भेजे है।
Lawrence Bishnoi गैंग की हिट लिस्ट में ये नाम शामिल (Lawrence Bishnoi Hit List Name Reveal)
इस गैंग ने फेमस सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी। हिट लिस्ट वाली रिपोर्ट की माने तो उसमें मूसे वाला के मैनेजर शगनप्रीत का भी नाम शामिल है। उसका नाम इसलिए है क्योंकि उन्होंने बिश्नोई के करीबी विक्की मिड्दुखेड़ा के हत्यारों को शरण दी थी।
इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई के प्रतिद्वंद्वी बंबीहा गैंग का गैंगस्टर कौशल चौधरी भी इस गैंग की हिट लिस्ट में है। फिलहाल ये गुरूग्राम की जेल में बंद है। इसके अलावा अमित डागर भी Lawrence Bishnoi गैंग के निशाने पर है। ये भी बंबीहा गैग का प्रमुख है। खबरों की माने तो विक्की मिद्दुखेड़ा ने ही अमित की हत्या की प्लैनिंग की थी।