Salman Khan Death Threat Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। भाईजान को जान से मार देने की धमकी वाले केस में FIR दर्ज हो गई है। बता दें कि हाल ही में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। खबरों की माने तो वीडियो में भाईजान को जान से मारने की बात बोली गई थी। ऐसे में इस केस में मुंबई साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हो गई है।

राजस्थान से गिरफ्तार हुआ एक आरोपी
इसके अलावा सलमान खान को जान से मारने की धमकी मामले में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 25 साल के बनवारीलाल गुर्जर के रूप में हुई है। बता दें कि सायबर पुलिस ने 506(2), 504, 34 IPC के साथ IT एक्ट 66 (D) के तहत मामला फाइल कर लिया है।
घर के बाहर हुई फायरिंग (Salman Khan firing Case )
आपको बता दें कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल, 2024 को फायरिंग की गई थी। दो बाइकसवार ने सलमान खान पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की ।जिसके बाद वो वहां से फरार हो गए। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दोनों को गुजरात से अरेस्ट किया था। जिसके बाद इस मामले में एक और आरोपी अनुज थापन को पुलिस ने अरेस्ट किया था। लेकिन उसने जेल में ही अपनी जान दे दी। ऐसे में सलमान खान के धमकी मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।