Salaar: प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बीते साल रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। थिएटर के बाद ये फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। ये फिल्म हिंदी को छोड़कर सभी भाषा में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। जिसके बाद फिल्म के हिंदी वर्जन की डिमांड बढ़ गई। ऐसे में मेकर्स ने इसके हिंदी वर्जन को स्ट्रीम करने की डेट का खुलासा कर दिया है।

सलार मेकर्स ने किया ऐलान
‘सलार: पार्ट 1 सीजफायर’ ने देश के साथ दुनियाभर में भी धूम मचाई है। केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा डिडक्ट की गई इस फिल्म ने हिंदी भाषा में कई रिकॉर्ड तोड़ें। दर्शकों को फिल्म की स्टोरी और एक्शन सीक्वेंस काफी पसंद आए। जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।
हिंदी में इस दिन स्ट्रीम होगी
ऐसे में अब दर्शकों की डिमांड के चलते अब मेकर्स ने सलार के हिंदी वर्जन की ओटीटी रिलीज़ डेट साझा की है। सोशल मीडिया पोस्ट जारी करते हुए मेकर्स ने रिलीज़ डेट का ऐलान किया है। मेकर्स ने लिखा ,”तुमने बुलाया और सलार चला आया 16 फरवरी से #SalaarHindi की स्ट्रीमिंग शुरू।”
ये कलाकार आए नजर
सालार का हिंदी वर्जन डिज्नी + हॉटस्टार पर 16 फरवरी से स्ट्रीम होगा। फिल्म का तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम वर्जन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इसके साथ ही फिल्म इंग्लिश में रिलीज़ की जा चुकी है। ‘सलार: पार्ट 1 सीजफायर’ में प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे बेहतरीन कलाकार ने शानदार एक्टिंग की है।