संत अमोघ दास को इस्कॉन से बैन किया जा चुका है। क्योकि उन्होनें स्वानी विवेकानंद और रामकृषण परमहंस पर टिप्पणी की थी। वहीं अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो महिलाओं के शरीर को लेकर बात कर रहे हैं। उन्होनें महिलाओं के जिम जानें और शरीर की बनावट को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी है कि अब लोग उन्हें आजीवन इस्कॉन से प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं।
महिलाओं के शरीर का उड़ाया मजाक
दरअसल अमोघ दास का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो महिलाओं के शरीर का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। वो वीडियो में कह रहे हैं कि मैं लैपटॉप वाली लड़की हूं, और बैठे बैठे फिर थुंबा, बस का टायर और एक दिन ट्रक का टायर। अरे बहन अगर एक दिन तू घर का पौछा मारती न कभी कमर का कमरा नहीं निकलता। वहीं वो आगे कह रहे हैं कि वो फिर ट्रेडमिल पर दौड़ती है। ऐसे दौड़ने का क्या फायदा, वहीं के वहीं रही। घऱ ही नंबर वन जिम होता है लड़कियों के लिए। उन्होनें कहा कि घर क चक्की चलाएगी न तो वैसे ही डोले बन जाएंगे।
लोगों ने की आलोचना
वहीं उनके इस वीडियो के सामने आत ही लोगों ने उनकी जमकर आलोचना शुरू कर दी हैं। लोग कह रहे हैं कि अमोघ दास को महिलाओं के प्रति असम्मान नजर है। वहीं, एक ने कहा कि अमोघ दास पर एक महीने का प्रतिबंध लगाने की बजाय आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।