वाराणसी में पीएम मोदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कर दिया है। शिलान्यास उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम मौजूद रहे। साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनिल गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और कपिल देव भी मौजूद रहे। इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने मंच पर पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें टीम इंडिया की एक खास जर्सी गिफ्ट की।
टीशर्ट पर लिखा है नमो
पीएम मोदी को गिफ्ट की गई जर्सी पर नमो लिखा हुआ था। टीशर्ट गिफ्ट करते वक्त सचिन ने पीएम मोदी से गर्मजोशी भरी मुलाकात की। बता दें की बनारस में बनने वाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम होगा। इससे पहले लखनउ और कानपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है।