अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से सरहद पार कर अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर की सचिन के साथ लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी। कुछ समय पहले सचिन की पड़ोसी मिथिलेश भाटी ने सचिन की पर्सनेलिटी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सचिन को मिथिलेश भाटी ने “लप्पू” और “झींगुर” कहा था। जिसे लेकर कई तरह की मीम और गाने भी देखने को मिले। वहीं अब कुछ दिनों बाद सीमा के वकील ने पड़ोसी मिथिलेश भाटी को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है।
मिथिलेश भाटी के खिलाफ होगा एक्शन
सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मिथिलेश भाटी को सचिन के बारे में उनकी अपमानजनक टिप्पणी के लिए देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी। मिथिलेश ने मीडिया के सामने सचिन को “लप्पू” और “झींगुर” कहा था। जिसके बाद रातों रात मिथिलेश सोशल मीडिया पर छा गई और उसके ये सचिन के ऊपर कहे गए शब्द वायरल हो गए थे। लेकिन अब एपी सिंह ने इन टिप्पणियों को लेकर मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह टिप्पणी हर पति का अपमान- एपी सिंह
वकील एपी सिंह ने कहा कि यह टिप्पणी हर पति का अपमान है। वकील ने कहा हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में, त्वचा के रंग और शारीरिक विशेषताओं के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।
मैंने किसी का अपमान नहीं किया- मिथिलेश
वहीं मिथिलेश भाटी की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है। मिथिलेश ने कहा कि उन्होनें किसी का अपमान नहीं किया है। उन्होनें कहा मुझे गुस्सा आ गया और ये शब्द मेरे मुंह से निकल गए। हमारे यहां बोलचाल में ऐसी भाषा का आमतौर पर इस्तेमाल होता है। लोग मुझे “लप्पी” कहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं “लप्पी” बन जाऊंगी। मैंने किसी का अपमान नहीं किया है।