रूद्रपुर में विभाजन विभीषिका की स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद बुजुर्गों की याद में उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
बुजुर्गों पर हुआ अत्याचार नहीं भुलाया जा सकता
उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि 1947 में बुजुर्गों ने विभाजन की विभीषिका को सहन किया था। जिस प्रकार से देश के बंटवारे के बाद उन पर अत्याचार हुआ उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। हजारों लाखों बुजुर्गों ने अपनी कुर्बानी दी थी।
युवाओं को ऐसे बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी चाहिए
देश के बंटवारे का दंश आज भी उन बुजुर्गों की आंखों में ताजा है जो वर्तमान में जीवित हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को ऐसे बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने किस प्रकार अपनी प्राणों की बलि देकर परिवार को बचाया था ।चुघ ने कहा कि ऐसे शहीद बुजुर्ग युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और युवाओं को अपने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए। इससे पूर्व विभाजन विभिषिका के शहीद बुजुर्गों की याद में भगत सिंह चौक से मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क स्थित महाराजा रणजीत सिंह पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया और शहीद बुजुर्गों को श्रद्धांजलि दी गई l