- Advertisement -
रूद्रप्रयाग : जिला रूद्र प्रयाग में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां ना तो पानी की सुविधा है न बिजली सड़क की। यहाँ के लोग आज भी एक किलोमीटर गहरी खाई में जाकर पानी लाते हैं। जी हां यहाँ के लोगों को घंटो भर आज भी अपने गांव पहुंचने लंबी चढ़ाई तय करनी पड़ती है। सरकार ने यहाँ बजली के खम्बे तो गाड़ दिए पर उनपर बिजली आज तक नहीं पहुंच पाई।
सरकार ने यहाँ घर घर नल तो लगवा दिए पर आज २२-सालों में भी उन नलों पर पानी नहीं आया। आज यहाँ पुरे जिले में विद्यालय बने हुए हैं लेकिन वहां आज तक किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं करवाइ गई। ऐसे में यहाँ के ग्रामीण अपनी राज्य सरकार से किस तरह की उम्मींदे रखें जो आज अपनी दिनचर्या एक कैद में काट रहे हैं।