पाकिस्तान सुपर लीग में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जिससे क्रिकेट प्रेमी मैच में नज़र टिकाए बैठे हैं। ऐसा ही कुछ रोमांचक कल के मुकाबले में भी देखने को मिला। हर दिन पाकिस्तान सुपर लीग में पुराने रिकॉर्ड टूटकर नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग में हर दिन एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक शानदार रिकॉर्ड कल इतिहास में दर्ज हो गया है। बता दें की कल PSL की दो टीमें मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान सुपर लीग में बल्ले बाज उस्मान खान ने सबसे कम गेंदों में शतक बना कर T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
उस्मान खान ने बनाया सबसे तेज़ शतक
पाकिस्तान सुपर लीग में उस्मान खान ने मात्र 36 गेंदों में 100 रन जड़ दिए। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए जिसमें 9 छक्के और 12 चौके शामिल है। आपको बता दें की इससे पहले PSL में रिले रोसौव ने 41 गेंदों पर शतक जड़ा था। जो की टूर्नामेंट का सबसे तेज़ शतक था। जिससे कल उस्मान खान ने तोड़ दिया और सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
PSL में उस्मान, मुल्तान सुल्तान टीम के है खिलाडी
PSL में उस्मान खान सुल्तान टीम की तरफ से खेलते है। उन्होंने अपनी टीम के लिए 120 रन जोड़े। उन्होंने यह तूफानी पारी मात्र 43 गेंदों में खेली। उस्मान ने 279.07 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों को धो डाला। उस्मान की इस पारी की वजह से मुल्तान सुल्तांस ने विरोधी टीम के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 262 रन बनाए।
40 ओवर में बने 515 रन
मुल्तान सुल्तान ने 263 रनों का विशाल लक्ष्य क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सामने खड़ा कर दिया। विरोधी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया पर मुकाबला नहीं जीत पाई। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर केवल 253 रन ही बनाए। जिससे यह मुकाबला मुल्तान सुल्तान ने 9 रनों से जीत लिया।
दोनों ही टीमों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करके इतिहास रच दिया। 40 ओवर में इस मैच में दोनों टीमों ने 515 रन बनाए। जिसमें 45 चौके और 33 छक्के इस मैच में बल्लेबाजों द्वारा जड़े गए। यह T2O के इतिहास में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इतना बड़ा स्कोर दोनों ही टीमों ने मिलकर कभी नहीं खड़ा किया। कल एक ही मैच में PSL में सर्वाधिक स्कोर और दूसरा सर्वाधिक स्कोर बना।