केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर घमासान मचा हुआ है। प्रत्याशी के चयन के लिए ही बवाल मच गया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उपचुनाव पर्यवेक्षक गणेश गोदियाल में रार देखने को मिल रही है। जिसके बाद अब प्रदेश प्रभारी ने पर्यवेक्षकों को दिल्ली तलब किया है और दिल्ली में कल एक बैठक बुलाई है।
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर बवाल
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उपचुनाव पर्यवेक्षक गणेश गोदियाल में रार देखने को मिल रही है। उम्मीदवारों को लेकर पर्यवेक्षकों ने प्रदेश प्रभारी को रिपोर्ट सौंप दी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को इसकी जानकारी भी नहीं दी गई।
चरम पर पहुंचा दोनों नेताओं के बीच विवाद
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट देनी चाहिए थी। पर्यवेक्षक गणेश गोदियाल केदारनाथ में बैठकों में शामिल नहीं हुए। दोनों नेताओं के बीच का विवाद चरम पर पहुंच गया है। इसी बीच दिल्ली में पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान मामले का संज्ञान ले सकता है।
24 अक्टूबर को दिल्ली में बुलाई गई बैठक
केदारनाथ उपचुनाव की रणनीति और प्रत्याशी को लेकर 24 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है। बता दें कि ये बैठक प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बुलाई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह के अलावा चारों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।