केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के चयन में जुटी हुई है। आज कांग्रेस की एक वर्चुएल बैठक है जिसमें नामों को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद हाईकमान को नामों का पैनल भेजा जाएगा। फिर जल्द ही कांग्रेस से केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।
आज हाईकमान को भेजा जाएगा नामों का पैनल
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज एक वर्चुअल मीटिंग रखी है। जिसमें प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,पर्यवेक्षक व तमाम बड़े नेता वर्चुअली जुड़ेंगे। इस मीटिंग में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा। बता दें कि कांग्रेस से उपचुनाव के लिए 13 लोगों ने दावेदारी की है।
जल्द कांग्रेस घोषित कर सकती है प्रत्याशी
इस मीटिंग के बाद कांग्रेस हाईकमान को तीन नामों का पैनल भेजा जाएगा। जिसमें से एक प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है। बता दें कि आज से केदारनाथ उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।