आईपीएल 2023 के 48 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आपस में भिड़ेगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा। पछली बार जब दोनों ही टीमें आमने सामने आई थी। तब राजस्थान ने गुजरात को तीन विकेट से हराया था। चलिए जानते है आज होने वाले इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है।
गुजरात और राजस्थान आमने-सामने
आईपीएल के इतिहास में गुजरात और राजस्थान अब तक चार बार आपस में भिड़े है। जिसमें से गुजरात ने तीन मुकाबले अपने नाम किए है। तो वहीं राजस्थान ने एक जीत हासिल की है। राजस्थान इस सीजन गुजरात के खिलाफ पहली बार जीती है।
दोनों ही टीमें पिछले साल फाइनल में आपस में भिड़ी थी। जिसमें गुजरात ने राजस्थान को हराकर आईपीएल 2022 का ख़िताब अपने नाम किया था।
जयपुर में पहली बार आमने-सामने होंगी टीमें
आज का ये मैच राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। बता दें इस मैदान में पहली बार दोनों ही टीमें आमने सामने होंगी। अब तक दोनों ही टीमें चार बार आपस में भिड़ी है। जिसमें से दो बार मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। साथ ही एक-एक बार ईडन गार्डंस और डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया।
पायंट्स टेबल पर पोजीशन
इस आईपीएल सीजन गुजरात काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पॉइंट्स टेबल पर गुजरात सबसे ऊपर है। तो वहीं राजस्थान चौथे स्थान पर है। अब तक दोनों ही टीमों ने नौ मुकाबले खेले है। जिसमें से गुजरात ने छह मैचों में जीत दर्ज की है। तो वहीं तीन में हार का सामना करना पड़ा।
तो वहीं राजस्थान को पांच मैचों जीत मिली है। चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमें पिछले आईपीएल सीजन की तरह एक अचे फॉर्म में दिखाई दे रही है। आज के इस मुकाबले में ये देखना काफी दिलचस्प होगा की कौन सी टीम आज जीत दर्ज कर दो अंक कमाती है।
जयपुर की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलती। इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाए के लिए काफी म्हणत करनी पड़ती है। गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिलती है। इस मैदान में हल्की घास के चलते गेंदबाजी करने में आसानी होती है।
इस मैदान में बस एक बार ही इस पिच में 200 से ऊपर का लक्ष्य दिया गया है। पिछली बार मुंबई और राजस्थान में भिड़त हुई थी। जिसमें राजस्थान ने 212 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा था। जिसमें मुंबई ने बड़े ही आसानी से ये लक्ष्य चेस कर लिया था। इस मैदान में टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करती है। इस मैदान में लक्ष्य का पीछा करना आसान माना जाता है।