National : जयपुर- मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में RPF कांस्टेबल ने की अंधाधुंध फायरिंग, सीनियर ASI सहित 3 यात्रियों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जयपुर- मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में RPF कांस्टेबल ने की अंधाधुंध फायरिंग, सीनियर ASI सहित 3 यात्रियों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
RPF constable fired indiscriminately in Jaipur-Mumbai Express train

महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर- मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां एक आरपीएफ कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में एएसआई और 3 अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई है।

कांस्टेबल चेतन ने चलाई गोली

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की सुबह करीब 5 बजे की है। B 5 कोच में यह फायरिंग हुई। जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। फायरिंग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल चेतन और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ये घटना पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल मानसिक तनाव से ग्रस्ति था। वहीं पुलिस ने चारों शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने कांस्टेबल चेतन को मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की हो रही जांच

बताया जा रहा है कि आरोपी कांस्टेबल एस्कोर्ट ड्यूटी पर तैनात था। वहीं रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद है और घटना की जांच कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।  


TAGGED:
Share This Article