Royal Enfield New Bikes: बाइक का जिक्र हो और रॉयल एनफील्ड का नाम ना लिया जाए ऐसा हो नहीं सकता। भारत में रॉयल एनफील्ड को लेकर अलग ही क्रेज है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, बुलेट 350 और हंटर 350 की बिक्री सबसे ज्यादा होती है।
एनफील्ड का शानदार डिजाइन, मजबूत बनावट औऱ बेतररीन फरफॉर्मेंस की वजह से लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है। मार्केट में अब रॉयल एनफील्ड के तीन नए मॉडल आने वाले है। कंपनी जल्द ही कई नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। जिसमें आपको बेहतरीन डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 (Royal Enfield Goan Classic 350)
जल्द ही रॉयल एनफील्ड अपना नया मॉडल क्लासिक 350 पेश करने वाली है। इस गोअन क्लासिक 350 का नाम दिया गया है। ये उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जिन्हे स्टाइलिश बाइक की तलाश है। इसमें आपको एर्गोनॉमिक्स और व्हाइटवॉल टायर आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसका अलग डिजाइन और परफॉर्मेंस यूजर्स को एक अलग एक्सपीरियंस देगा।
रिफ्रेश्ड रॉयल एनफील्ड 350s (Royal Enfield 350)
अपडेटेड क्लासिक 350s भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। लॉन्चिंग के बाद इस बाइक को अपडेट किया जा सकता है। जैसे हंटर 350, बुलेट 350 और मेट्योर 350 में आपको रिफ्रेश्ड ग्राफिक्स, नए कलर और अन्य फीचर्स शामिल है। हालांकि पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नए कलर और डिजाइन के साथ मॉडल और भी ज्यादा आकर्षित लगेंगे। ऐस में पसंदीदी मॉडलों में बदलाव के बाद राइडर को राइडिंग के दौरान नया अनुभव होगा।
रॉयल एनफील्ड 450cc कैफे रेसर (Royal Enfield 450cc Cafe Racer)
जल्द ही गुरिल्लाा 450 का न्यू कैफे रेसर वेरिएंट लॉन्च होने वाला है। ऐसे में जिन लोगों को स्पीड और डिजाइन दोनों चाहिए, उनके लिए ये ऑप्शन बेस्ट होने वाला है। ये बाइक त्यौहार में लॉन्च हो सकती है। इसका रेसर डिजाइन स्टाइलिश राइडर्स के बीच खास पहचान बना सकती है। इस नए मॉडल में परफॉर्मेंस के साथ स्पीड में भी सुधार होगा। इसके साथ ही स्टाइलिश डिजाइन र फीचर्स इसे और भी खास बनाएगा।