हल्द्वानी में बुधवार को पेड़ कटान कार्य और विद्युत लाइन कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कुसुमखेड़ा तिराहे से हनुमान मंदिर तक रूट डायवर्ट रहेंगे. पुलिस ने डायवजर्न प्लान तैयार कर इस रूट में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया है.
ये है डायवर्जन प्लान
- हल्द्वानी शहर से कालाढूंगी की ओर जाने वाले सभी वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल से कटघरिया होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
- कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर रोड होते हुए कटघरिया से ऊंचा पुल होते हुए शहर की ओर आएंगे.
- कमलुवागांजा रोड, आरटीओ रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से ऊंचा पुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
- हनुमान मंदिर तिराहा से सभी वाहन आरटीओ रोड से गैस गोदाम रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
- शहर हल्द्वानी से आरटीओ रोड, कमलुवागांजा रोड को जाने वाले सभी वाहन सेंट्रल अस्पताल तिराहा से गैस गोदाम रोड से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
- कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचा पुल के पीछे वाले कट से हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.