रुड़की : कोरोना की दूसरी लहर में देश में हाहाकार मचाया और अभी भी ये सिलसिला कुछ हद तक जारी है। हजारों लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई। कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन अभी भी कुछ लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं। इसी को लेकर रुड़की एएसडीएम पूरन सिंह राणा ने अरबी मदरसे में कस्बे के मुस्लिम समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ बैठक ली।
एएसडीएम का कहना था कि वैक्सीनेशन के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को आगे आना चाहिए और औरों को भी वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना चाहिए जब तक लोग वैक्सीनेशन के लिए जागरूक नहीं होंगे तब तक हमारा देश इस महामारी से मुक्त नहीं होगा। महामारी के इस दौर में धर्म गुरुओं को भी आगे आना चाहिए और समाज को कोरोनावायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना चाहिए ।