दरअसल इन दिनों हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियां चल रही है जिसके चलते पहले से ही अधिकांश पुलिस फोर्स को कुम्भ की ड्यूटी में लगाया गया है। इसी कारण विभिन्न स्थलों पर रहने वाले पुलिसकर्मी उक्त स्थान पर नजर नहीं आ रहे हैं जिसके चलते व्यवस्था बिगड़ी हुई दिखाई पड़ रही है और लोगों को बिगड़ी व्यवस्था का शिकार होंने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
आपको बता दें रुड़की के मेन बाजार सहित अन्य ऐसे बाजार हैं जहां चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है वहा पुलिसकर्मी और बैरिकेडिंग ना होने के कारण चौपहिया वाहन बिना किसी रोक टोक के एंट्री हो रही है। इन वाहनों की आवाजाही से जहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है तो वही स्थानीय व राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिनों से चौपहिया वाहन बाजार में एंट्री हो रहे है जिसके कारण रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है, बाजार में जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार स्थानीय दुकानदारों के लिए परेशानियां पैदा कर रही है, जिसके चलते ग्राहक दुकान तक नही आ पारहे है। वही एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि इन दिनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी महाकुंभ में लगी हुई है। जिसके चलते फोर्स की कमी जरूर है लेकिन जहां जरूरत है वहां व्यवस्था बनाई जाएगी