रुड़की:- गणेशपुर में एडीबी की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। एडीबी की लापरवाही के कारण रुड़की में भयानक हादसा हुआ जिसे देख आस पास खड़े लोग भी हैरान रह गए। वहीं ये हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
रुड़की में एडीबी विभाग की बड़ी लापरवाही हादसों को न्यौता दे रही है। आने जाने वाले लोगों की जिंदगी खतरे में डाली गई है। इस एडीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे का खामियाजा बाइक सवार युवक को भुगतना पड़ा। संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार युवक गड्ढे में जा गिरा जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। सड़कों में खोदी गई सीवर लाइन के गड्ढों पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतेजाम नहीं किए गए हैं। ये वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया जिसकी फुटेज देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।