रुड़की : गांव देहात क्षेत्रों से ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने शाति चार आर पुलिस ने चोरी किए हुए तीन ट्रैक्टर व एक कार को बरामद कर लिया है। ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो उत्तराखंड में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
आपको बता दें कि घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया किए गए देहात क्षेत्रों से घर के बाहर भी खेतों में खड़े ट्रैक्टर चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे। एसपी देहात ने जानकारी दी कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी लुटेरे को खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।