Haridwar : रुड़की : नारसन बॉर्डर पर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग अलर्ट, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : नारसन बॉर्डर पर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग अलर्ट, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
checking in narsan border

checking in narsan border

रुड़की – उत्तराखंड में कोरोना ने तांडव मचा रखा है। आए दिन 700 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। एक दिन पहले तो 1109 मामले सामने आए थे। वहीं कैबिनेट में देहरादून में 10 से 5 तक कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं चकराता कालसी को छोड़कर हरिद्वार नैनीताल में स्कूल 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।

वहीं बता दें कि महाकुंभ में शाही स्नान को देखते हुए नारसन बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नारसन बॉर्डर पर पहुंचने वाले उत्तराखंड के रहने वाले लोगो की कोरोना जांच की जा रही है। तो वहीं बाहरी राज्यो के यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। वहीं, पुलिस की ओर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। महाकुंभ को लेकर पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बाहरी राज्यो के लोगो को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश मिल रहा है । वहीं, चिकित्सा अधीक्षक विवेक तिवारी ने बताया कि हरिद्वार महाकुम्भ में अधिकांश नारसन बॉर्डर से ही गुजर रहे है , जिनकी लगातार कोरोना जांच की जा रही है । निगेटिव होने पर ही लोगो को आगे जाने दिया जा रहा है ।

Share This Article