हरिद्वार जनपद के रुड़की कलियर थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में गुरूवार को चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। हमले में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष
मिली जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र के गांव हकीमपुर में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और लाठी डंडे चले। बता दें प्रधान पक्ष की तरफ से प्रधान पद पर हारे प्रत्याशी के परिवार पर गलत टिप्पणी के चलते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के करीब पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
गांव में पुलिस बल तैनात
सूचना पर कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामला शांत कराया। पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार एसओ जहांगीर अली ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी मामले को लेकर किसी कि भी तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।